भाजपा ने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का फूंका पुतला
पुतला दहन करते भाजपा कार्यकर्त्ता


दुमका, 26 जुलाई (हि.स.)। अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलक मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक के नाम किए जाने के विरोध में भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काे शनिवार को टीन बाजार चौक पर पुतला दहन किया।

पुतला दहन कार्यक्रम का भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपेश मंडल ने नेतृत्व में कियाा। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने हेमंत सोरेन के विरोध में जमकर नारे लगाए। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपेश मंडल ने कहा कि राज्य भर में करीब 140 मोहल्ला क्लिनिक संचालित हैं। इन क्लिनिकों की स्थापना शहरी और ग्रामीण गरीबों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उनके गांवों-मुहल्लों में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के पुण्यतिथि पर 16 अगस्त 2019 में की गई थी। पिछले 6 सालों में हेमंत सरकार कुछ नया नहीं कर पा रही तो योजनाओं का नाम बदलकर अपनी पीठ थपथपा रही है। सरकार इस निर्णय को वापस ले नहीं तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा आयुष्मान भारत और अटल मोहल्ला क्लिनिक जैसी योजनाएं भाजपा की क्रांतिकारी सोच की देन हैं। जिनसे गरीब और आम लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवा मिली है। लेकिन हेमंत सरकार इन योजनाओं का नाम बदलकर अपने राजनीतिक एजेंडे को साध रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरेंद्र सिंह मुन्ना ने कहा मदर टेरेसा का सम्मान करते है, लेकिन उनके नाम पर कुछ संस्थाओं ने जिस तरह का काम किया है। नवजात बच्चों के साथ उनका क्या व्यवहार रहा है, यह पूरा देश जानता है। झारखंड में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहे हैं क्या यह कदम भी उसी कड़ी का हिस्सा तो नहीं। पूर्व जिला अध्यक्ष निवास मंडल ने कहा अटल क्लीनिक के नाम बदलने का निर्णय झारखंड के निर्माता अटल बिहारी के नाम लोगों की स्मृति से हटाने की साजिश है। झारखंड की जनता ऐसे फैसलों को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

कार्यक्रम में धर्मेंद्र सिंह, मार्शल ऋषिराज टुडू, बबलू मंडल, पवन केसरी, दीपक स्वर्णकार, अजय वर्मा, संतोष साह, पंकज वर्मा, विमल मरांडी, गुंजन मरांडी, नवल किस्कू, गायत्री जायसवाल, मृणाल मिश्रा सहित अन्‍य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार