विधानसभा अध्यक्ष व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने किया पौधारोपण, ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान को दिया बढ़ावा
विधानसभा अध्यक्ष व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने किया पौधारोपण, ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान को दिया बढ़ावा


अजमेर, 26 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत शुक्रवार को नगर निगम अजमेर द्वारा पंचशील लोहागल रोड स्थित गौशाला परिसर में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘हरियालो राजस्थान 2025’ एवं ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत हुए इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, अजमेर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव एवं उनकी टीम, नगर निगम महापौर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा, उप महापौर नीरज जैन, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सैकड़ों पौधे लगाए गए, जिनमें आम, नीम, पीपल, गुलमोहर और अन्य छायादार एवं फलदार वृक्ष शामिल रहे। बच्चों और युवाओं ने 'एक पेड़ मां के नाम' संकल्प के तहत अपनी मां के नाम पौधे लगाकर मातृप्रेम को प्रकृति संरक्षण से जोड़ा।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने इस पहल को भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बताया, वहीं केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण का संरक्षण नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक उत्तरदायित्व भी है।

नगर निगम अजमेर द्वारा इस महाअभियान को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष