अरुणाचल को मिला सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन स्थल का खिताब
अरुणाचल को मिला सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन स्थल का खिताब


इटानगर, 26 जुलाई (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश को इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट (आईआईटीएम) बेंगलुरु, 2025 में सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन स्थल का खिताब दिया गया है, जिससे पर्यावरण-अनुकूल और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध यात्रा अनुभवों के एक प्रमुख केंद्र के रूप में इसकी प्रतिष्ठा और मजबूत हुई है।

यह सम्मान प्रतिष्ठित आईआईटीएम अवार्ड्स नाइट के दौरान प्रदान किया गया, जिसमें शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख हितधारकों, उद्योग जगत के प्रमुखों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

विभाग ने एक बयान में कहा, यह मान्यता राज्य की पर्यटन पहलों को बढ़ावा देती है, जो इसकी अदूषित प्राकृतिक सुंदरता, जीवंत आदिवासी संस्कृति और स्थायी साहसिक पर्यटन की क्षमता को प्रदर्शित करने पर केंद्रित हैं।

यह पुरस्कार स्थानीय समुदायों, पर्यटन पेशेवरों और नीति निर्माताओं के सहयोगात्मक प्रयासों का प्रमाण है, जिन्होंने राज्य को पूर्वी हिमालय में ट्रेकिंग से लेकर व्हाइट-वाटर राफ्टिंग, वन्यजीव अन्वेषण और सांस्कृतिक पथों तक, प्रामाणिक साहसिक अनुभवों के लिए भारत के सर्वोच्च क्षेत्र के रूप में स्थापित करने के लिए काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी