डेंटल छात्रा की आत्महत्या के बाद स्टूडेंट्स का प्रदर्शन
डेंटल छात्रा की आत्महत्या के बाद स्टूडेंट्स का प्रदर्शन


उदयपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर शहर के निजी डेंटल कॉलेज की बीडीएस फाइनल ईयर की छात्रा श्वेता सिंह की आत्महत्या के मामले में शनिवार को दूसरे दिन भी छात्र-छात्राओं में आक्रोश रहा। शनिवार को उन्होंने उदयपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि जब तक जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

भीलों का बेदला क्षेत्र स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में संचालित डेंटल कॉलेज की 25 वर्षीय छात्रा श्वेता सिंह ने गुरुवार रात आत्महत्या कर ली थी। वह जम्मू-कश्मीर निवासी थी और पिछले कुछ वर्षों से उदयपुर में अध्ययनरत थी।

छात्रा के पिता बलवंत सिंह, चचेरा भाई शशिकांत सिंह जम्मू-कश्मीर से उदयपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है, जिसमें दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। साथ ही पुलिस से एफआईआर की प्रति उपलब्ध करवाने का आग्रह भी किया गया है।

शशिकांत सिंह ने मीडिया को बयान दिया कि श्वेता द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में कॉलेज के दो कर्मचारियों भगवत उर्फ भगवान सिंह और माही उर्फ नैनी जैन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। नोट में मानसिक प्रताड़ना और बार-बार टॉर्चर करने की बातें स्पष्ट रूप से लिखी गई हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इन दोनों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं।

इस बीच, सुखेर थाना पुलिस ने मृतका के पिता बलवंत सिंह की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट में भगवत और नैनी जैन को नामजद किया गया है। बलवंत सिंह ने कहा कि उनकी बेटी ने कई बार परिवार को कॉलेज स्टाफ द्वारा किए जा रहे व्यवहार के बारे में बताया था, जिससे वह मानसिक तनाव में थी। पुलिस ने मृतका का पोस्टमॉर्टम एमबी हॉस्पिटल में करवाया है और जांच शुरू कर दी है।

इधर, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान ‘श्वेता को न्याय दो’, ‘दोषियों को गिरफ्तार करो’ जैसे नारे गूंजते रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता