Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 26 जुलाई (हि.स.)। अजमेर जिले में शनिवार सुबह बादलों की जोरदार गर्जना के साथ सावन की फुहारें बरसीं। एक सप्ताह की मौसमीय खामोशी के बाद सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुई बारिश दिनभर कभी मध्यम तो कभी तेज़ रफ्तार से रुक-रुककर चलती रही। मौसम का मिजाज बदलते ही पूरे जिले में सावन की रौनक लौट आई।
बारिश से वातावरण खुशनुमा हो गया। भोलेनाथ के भक्तों ने वर्षा की परवाह किए बिना कांवड़ उठाकर श्रद्धा और भक्ति के साथ भीगते हुए लंबा सफर तय किया। जगह-जगह शिवभक्तों के जयकारों और गीतों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
हालांकि, बीते सप्ताह की भारी बारिश से शहर के कई निचले इलाके अब भी जलभराव से जूझ रहे हैं। कई कॉलोनियों में घरों के भीतर भरा पानी अभी पूरी तरह निकला नहीं है। ऐसे में शनिवार सुबह पुनः गरजते बादलों ने आमजन के मन में चिंता की लहर भी पैदा कर दी।
स्थिति को देखते हुए अजमेर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में अवकाश की घोषणा की। साथ ही जलभराव प्रभावित इलाकों पर नजर रखने और राहत कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए गए।
उधर, मौसम सुहाना होते ही शहरवासी घूमने-फिरने के लिए निकल पड़े। प्रमुख पर्यटन स्थलों, मंदिरों और चौपाटियों पर शाम होते-होते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष