अफगानिस्तान का व्यापारिक विस्तार : ताजिकिस्तान को पहली बार भेजा गया मछली चारा
अफगानिस्तान का व्यापारिक विस्तार : ताजिकिस्तान को पहली बार भेजा गया मछली चारा


काबुल, 26 जुलाई (हि.स.)। अफगानिस्तान ने उत्तरी बल्ख प्रांत से पहली बार 50 टन मछली चारा (फिश फीड) ताजिकिस्तान को निर्यात किया है। यह कदम देश की बढ़ती क्षेत्रीय व्यापारिक महत्वाकांक्षाओं को दर्शाता है। यह जानकारी अफगानिस्तान की सरकारी बख्तर समाचार एजेंसी ने शनिवार को दी।

बल्ख प्रांत के उद्योग और वाणिज्य विभाग के प्रमुख हाफिज आमिर मोहम्मद मुत्ताकी ने बताया, “यह मछली चारा गुणवत्ता परीक्षण और मानकीकृत प्रक्रिया के बाद ताजिक बाजार के लिए भेजा गया।”

मुत्ताकी ने इसे अफगानिस्तान के निर्यात क्षेत्र में विविधता लाने और क्षेत्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

उल्लेखनीय है कि इसी महीने बल्ख प्रांत से एक बड़ा वॉशिंग उत्पादों का खेप भी यूनाइटेड किंगडम भेजा गया था, जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अफगानिस्तान की सक्रियता को दर्शाता है।

अस्थायी अफगान सरकार द्वारा निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय बाजारों तक पहुंच सुनिश्चित करने के प्रयासों से निर्यात में वृद्धि हो रही है, जिससे न केवल राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है बल्कि देश की व्यापारिक पहचान भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभर रही है।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय