जींद : टाटा एस गाड़ी ने मारी बाइक को टक्कर, दंपत्ति की मौत
अलेवा थाना।


जींद, 26 जुलाई (हि.स.)। गांव नगूरां के निकट टाटा एस गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई। अलेवा थाना पुलिस ने शनिवार काे शिकायत के आधार पर टाटा एस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव शामदो निवासी विक्रम अपनी पत्नी ज्योति को बाइक पर लेकर गांव नगूरां से शुक्रवार देर शाम को अपने घर लौट रहा था। गांव नगूरां के निकट सामने से आ रही टाटा एस गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास लोगों द्वारा दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना का अंजाम देकर चालक गाड़ी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। घटना का जैसे ही मृतकों के परिजनों तथा गांव को पता चला तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को अलेवा थाना के जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर फरार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा