Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के ग्राम पंचायत जगदीशपुर के मध्य विद्यालय में विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें नहीं मिलने से नाराज अभिभावकों ने शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का घेराव कर अपना विरोध जताया।
घेराव कर रहे अभिभावकों का कहना है कि नया सत्र शुरू हुए काफी समय बीत चुका है। लेकिन अब तक उनके बच्चों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस दौरान बीईओ से जब स्पष्ट जवाब नहीं मिला तो अभिभावक आक्रोशित हो गए। अभिभावकों ने समस्या के समाधान के लिए एक सप्ताह का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में पुस्तकें नहीं उपलब्ध कराई गईं, तो वे सभी जिला पदाधिकारी भागलपुर से मिलकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ ज्ञापन सौंपेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर