Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदोई, 26 जुलाई (हि. स.)। मौसम विभाग, लखनऊ केंद्र के नवीन बुलेटिन के अनुसार 27 जुलाई से 29 जुलाई के मध्य जनपद हरदोई में आंधी तूफान, मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने (येलो अलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा) प्रियंका सिंह ने कहा है कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय एवं आवश्यक संसाधन/व्यवस्था करें, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना/जनहानि की संभावित क्षति से बचा जा सके। किसानों से यह भी अपील है कि इस भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से आपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखने का कष्ट करें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके। तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के निचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचे। तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ो के निचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े न हो। बिजली के खम्बो के नीचे व पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करे।
यह भी अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश राज्य में वज्रपात की काफी घटनाएं हो रही हैं तथा तथा पूर्व में आकाशीय विद्युत से हरदोई जनपद में भी जनहानि घटित हुई हैं। अतः यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी वज्रपात से बचाव के उपायों का अनुपालन करे तथा मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस एंड इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी पुणे के सहयोग से वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन ‘‘दामिनी ऐप‘‘ को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले। दामिनी ऐप लगभग 20 किमी के क्षेत्र में सम्भावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 04 घंटे पूर्व प्रेषित करता हैं, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना