अंबिकापुर: सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
अंबिकापुर: सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत


अंबिकापुर, 26 जुलाई (हि.स.)। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-43 पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद पीड़ित परिवार में मातम का माहौल है।

घटना सीतापुर के कदम चौक के समीप की है। आजाद वार्ड क्रमांक-13 निवासी प्रेमनंद पैंकरा (पुत्र बलशु पैंकरा) कुछ सामान खरीदने के लिए सड़क पार कर पास की दुकान में जा रहा था। इसी दौरान पत्थलगांव की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रेमनंद सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को बिना रोके तेज रफ्तार में भगा ले गया। हादसा सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वाहन की गति तेज होने और रास्ता स्पष्ट न होने की वजह से वे असफल रहे।

हादसे की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीतापुर भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अब ट्रक और चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह