बीकानेर के 500 स्वास्थ्य कर्मी बने निक्षय मित्र : अभियान का शुभारंभ किया मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने
बीकानेर के 500 स्वास्थ्य कर्मी बने निक्षय मित्र : अभियान का शुभारंभ किया मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने


बीकानेर, 26 जुलाई (हि.स.)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा बीकानेर जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विशेष निक्षय मित्र अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ किया। शनिवार को जिला कलेक्टर सभागार में खींवसर और बीकानेर (पूर्व) विधायक सिद्धि कुमारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 500 अधिकारी व कर्मचारियों को उपलब्ध करवाए गए निक्षय पोषण किट बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी, उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, सीएमएचओ डॉ पुखराज साध और जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी को सौंपे।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा 27 से 31 जुलाई तक विशेष निक्षय मित्र अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत अब तक स्वास्थ्य विभाग बीकानेर के 500 कार्मिकों ने निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को पोषण किट उपलब्ध करवाने के लिए पंजीकरण करवाया है जो अपने आप में एक अनूठी पहल है।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त कलेक्टर नगर रमेश देव, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार वर्मा, सुमन छाजेड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव