प्राकृतिक खेती पर महिला कृषक सखियों का प्रशिक्षण संपन्न
कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण


रांची, 26 जुलाई (हि.स.)। दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, रामकृष्ण मिशन आश्रम, रांची में 22 से 26 जुलाई तक राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत महिला कृषक सखियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापण हुआ।

कार्यक्रम में रांची जिले के आठ प्रखंडों से चयनित 30 महिला कृषक सखियों ने भाग लिया। इन सखियों को अपने क्षेत्रों में जाकर कुल 1875 किसानों को प्रशिक्षित करना है। समापन समारोह की अध्यक्षता स्वामी भावेशानंद ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास कुमार और विशिष्ट अतिथि डॉ अजीत कुमार सिंह सहित अन्य विशेषज्ञ मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar