सोनीपत: पर्यावरण रक्षा के लिए वृक्षारोपण अभियान में 300 पौधे रोपे
सोनीपत: पुलिस  उपमहानिरीक्षक कोमल सिंह पर्यावरण प्रेमियों को सम्मूानित करते हुए


सोनीपत, 26 जुलाई (हि.स.)। हरियाली और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से

सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर सोनीपत के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार काे महाराणा प्रताप चौक, सामान्य

अस्पताल के सामने स्थित खाली भूमि पर वृक्षारोपण अभियान 2025 के तहत शनिवार को 300

पौधे रोपे गए। इस सामूहिक प्रयास में सीआरपीएफ अधिकारियों, सामाजिक संगठनों

और पर्यावरण प्रेमियों ने शिरकत की।

मुख्य अतिथि सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र खेवड़ा के पुलिस

उपमहानिरीक्षक कोमल सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण की नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों

की भी सेवा है। नगर निगम मेयर राजीव जैन, ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ के कमांडेंट

बाल कृष्ण राम, उप कमांडेंट वेदपाल सिंह व सुनील डोब्रियाल, सूबेदार मेजर हनुमान सहित

कई अधिकारी अभियान में उपस्थित रहे। इस आयोजन में संगत समतावाद सोनीपत चौधरी रामफल

के सान्निध्य में ब्रह्मकुमारी सुनीता, स्टेट अवार्डी दिलबाग सिंह, हवा सिंह पहलवान,

सतीश कुमार एलआईसी, रमेश मदान और रंजन सहगल सहित समाजसेवी भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुमिंेेत अलख ने कहा कि पेड़ लगाना,

जल और जीवन को बचाना ही सच्ची मानव सेवा है। उन्होंने कोमल सिंह को मोमेंटो भेंट कर

सम्मानित किया गया। इसके बाद कोमल सिंह ने मनीष ट्री को पर्यावरणीय सेवाओं हेतु सम्मानित

किया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना