शिवपुरी में अग्निवीर सेना भर्ती रैली 1 से 14 अगस्त तक
व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित


- भर्ती रैली आर्मी द्वारा जारी प्रवेश पत्र धारकों के लिए, यह ओपन भर्ती नहीं

शिवपुरी, 25 जुलाई (हि.स.)। मप्र के शिवपुरी जिले में आगामी 01 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, शिवपुरी के परिसर में किया जाएगा। यह भर्ती रैली आर्मी द्वारा जारी प्रवेश पत्र धारकों के लिए है, यह ओपन भर्ती नहीं है। रैली में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड और ग्वालियर जिलों से लगभग 10 हजार युवा प्रतिभाग करेंगे।

भर्ती रैली की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में कर्नल पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अपर कलेक्टर उमेश चंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले, एसडीएम अनुपम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने भर्ती स्थल पर बैरिकेटिंग, विद्युत, टेंट, जनरेटर, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय, इंटरनेट, कम्प्यूटर, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की एवं सभी कार्य समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर पालिका को साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए।

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, प्रवेश एवं निकासी द्वारों पर सुरक्षा व्यवस्था, निरंतर पेट्रोलिंग एवं रैली स्थल पर 24 घंटे पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कर्नल पंकज कुमार ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन है, अत: निर्बाध विद्युत एवं इंटरनेट की व्यवस्था आवश्यक है। रात्रिकालीन दौड़, फिजिकल टेस्ट एवं दस्तावेज़ परीक्षण हेतु प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही भर्ती के दौरान एक मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी किया जाएगा, जो ऐप के माध्यम से होगा। जिला प्रशासन एवं सेना की समन्वित तैयारियों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि समस्त अभ्यर्थियों को सुविधा युक्त एवं सुव्यवस्थित वातावरण में भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता