Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- कम शुल्क पर व्यावसायिक प्रशिक्षण और निशुल्क एम्बुलेंस सेवा का सराहनीय प्रयास
पंचकूला, 25 जुलाई (हि.स.)। सेवा, संस्कार और स्वावलंबन के मूलमंत्र को साकार करने में सेवा भारती पंचकूला और दुर्गा समिति सक्रिय भूमिका निभा रही है। जिला सेवा प्रमुख महेन्द्र कुमार एवं दुर्गा समिति के कार्यकर्ता बनवारी लाल ने शुक्रवार को आयाेजित सेवा दर्शन कार्यक्रम में बताया कि पंचकूला के बुढनपुर गांव में अनेक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए हैं ताकि जरूरतमंद युवाओं की प्रतिभा में निखार लाया जा सके। इनमें प्रमुख रूप से अहिल्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, सौंदर्य प्रशिक्षण केंद्र, बाल शिक्षा केंद्र एवं निशुल्क डिस्पेंसरी शामिल हैं, जहां बच्चों को अत्यंत कम शुल्क में व्यावसायिक प्रशिक्षण और शैक्षिक सहायता प्रदान की जा रही है।
इन केंद्रों में प्रत्येक कक्षा की शुरुआत गायत्री मंत्र और देशभक्ति गीतों के साथ होती है, जिससे विद्यार्थियों के मन में न केवल अनुशासन अपितु राष्ट्र प्रेम भी उत्पन्न हो सके। वर्तमान में सिलाई एवं सौंदर्य प्रशिक्षण केंद्र में दस विद्यार्थी छह माह की अवधि वाले कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस केंद्र की पूर्व छात्रा हिमांशी पंचकूला के एक प्रतिष्ठित निजी सौंदर्य सैलून में कार्यरत हैं। उन्होंने यही से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त किया जिससे यह केंद्र युवाओं के आत्मनिर्भर भविष्य की दिशा में प्रेरणास्त्रोत बन गया है। यह केंद्र इस समय अपने तीसरे बैच के साथ संचालन में है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्रा मुस्कान बताती हैं कि अन्य निजी केंद्रों की अपेक्षा यहाँ नाममात्र शुल्क में प्रशिक्षण दिया जाता है और सरकारी सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है जिससे रोजगार की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं।
प्रत्येक शनिवार को इन केंद्रों में सांस्कृतिक गीत, खेल तथा अन्य सृजनात्मक गतिविधियां करवाई जाती हैं जिससे विद्यार्थियों में उत्साह बना रहता है। शिक्षिका के अनुसार आगामी तीज पर्व पर छात्राओं द्वारा व्यावहारिक कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिससे उनमें अनुभव के साथ आत्मविश्वास भी विकसित हो। इन केंद्रों में कक्षा छठी से लेकर स्नातक स्तर तक के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। पंचकूला जिले में सेवा भारती की दुर्गा, माधव, केशव जैसी कुल पांच समितियां, 16 सेवा केंद्रों के माध्यम से समाज सेवा में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
सेवा भारती की ओर से जिले में मोबाइल एम्बुलेंस सेवा भी संचालित की जाती है, जो जरूरतमंदों को निशुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान करती है। साथ ही हर माह दो लाख रुपये मूल्य की औषधियां निशुल्क वितरित की जाती हैं।
सेवा दर्शन कार्यक्रम के दौरान मौके पर उपस्थित जिला सेवा प्रमुख महेन्द्र कुमार, जिला सह प्रचार प्रमुख पंकज शर्मा एवं दुर्गा समिति के कार्यकर्ता बनवारी लाल ने विद्यार्थियों को हुनर सीखाकर उसका समाज हित में प्रयोग करने की प्रेरणा दी। वहीं, उपस्थित विश्व संवाद केंद्र के संपादक राजेश शांडिल्य ने विद्यार्थियों को मोबाइल के मर्यादित उपयोग की सीख देते हुए इस प्रशिक्षण केंद्र को समाज के लिए उपयोगी पहल बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा