बिजली महादेव रोपवे के विरोध में उमड़ा जनसैलाब, हजारों लोगों ने कुल्लू में किया प्रदर्शन
रोपवे के


कुल्लू, 25 जुलाई (हि.स.)। बिजली महादेव रोपवे परियोजना के विरोध में शुक्रवार को कुल्लू में जन प्रदर्शन हुआ। इस विरोध रैली में खराहल घाटी सहित कुल्लू जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल हुए। रामशिला से शुरू हुई रैली ने आखाड़ा बाजार, सरवरी, लोअर ढालपुर होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक मार्च किया, जहां यह प्रदर्शन धरने में तब्दील हो गया।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति कर रही थी। धरने को पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, राम सिंह, क्षितिज सूद, अरविंद चंदेल, संजीव शर्मा और समिति अध्यक्ष सुरेश नेगी ने संबोधित किया। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि देव बाणी में स्पष्ट निर्देश है कि महादेव को रोपवे नहीं चाहिए और सरकार को देव आस्था के विरुद्ध कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए।

वक्ताओं ने रोपवे परियोजना को देव संस्कृति और पर्यावरण के लिए घातक बताते हुए केंद्र और राज्य सरकार दोनों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने मंडी से सांसद कंगना रनौत पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने रोपवे का विरोध किया था, लेकिन जीत के बाद न सिर्फ इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली बल्कि जनता के फोन उठाने तक बंद कर दिए।

नेताओं ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक के प्रश्नों को दबाने का प्रयास हुआ, व्यापारियों पर दुकानें खुली रखने का दबाव डाला गया और पत्रकार वार्ताओं के जरिए रोपवे के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की गई लेकिन यह सब जनभावनाओं के सामने टिक नहीं पाया।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि देव स्थलों को पर्यटन स्थलों में नहीं बदला जाने दिया जाएगा और यदि आवश्यक हुआ तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह