उक्रांद ने मनाया स्थापना दिवस, संस्थापक अध्यक्ष डा. पंत को दी श्रद्धांजलि
स्थापना दिवस के मौके पर


हरिद्वार, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखण्ड क्रांति दल के संगठनात्मक जिले हरिद्वार एवं रूडकी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड क्रांति दल का स्थापना दिवस मनाया एवं संस्थापक अध्यक्ष स्व. डा. डीडी पंत को जिला कार्यालय ऋषिकुल हरिद्वार में श्रद्धांजलि अर्पित की।

उत्तराखण्ड क्रांति दल के स्थापना दिवस पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड के 13 जिलों में जन-जन तक उक्रांद की विचारधारा को पहुंचाने की शपथ ली। इस मौके पर उक्रांद ने सरकार से मांग की कि सिड्कुल की कम्पनियों में हर स्तर पर योग्यतानुसार उत्तराखण्ड के युवाओं को ठेकेदारी प्रथा की जगह सीधे कम्पनी स्तर से 70 प्रतिशत रोजगार दिया जाये, जैसा कि शासनादेश भी है। कहाकि सिडकुल की कम्पनियों ने उत्तराखण्ड के युवाओं को केवल 10 प्रतिशत रोजगार दिया हुआ है।

उक्रांद ने आवास विकास या प्राधिकरणों की आवासीय कालोनियों में आवासीय प्लाटों व भवनों में व्यवसायिक माल व बड़े-बड़े शोरूम के निर्माण व संचालन पर अविलम्ब रोक लगाने की मांग की।

आयोजन में चौ. बृजवीर सिंह, रविंद्र वशिष्ठ, सरिता पुरोहित, हरिद्वार जिलाध्यक्ष बलसिंह सैनी, चौ. घनश्याम सिंह, डा. राजवीर सिंह, जसवंत सिंह बिष्ट, प्रदीप उपाध्याय, सुरेन्द्र उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह रावत, सुमित अरोरा, देवेन्द्र गैरोला, सुरज वर्मा, यतीन्द्र सैनी, मनोज शर्मा, हैदर अली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला