स्मैक बेचने के आरोप में युवक गिरफ्तार, 18.58 ग्राम स्मैक बरामद
पुलिस गिरफ्त में आरोपित


हरिद्वार, 25 जुलाई (हि.स.)। पथरी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित एक बिना नंबर की स्कूटी से नशा बेचने का काम करता था। पुलिस ने उसके पास से 18.58 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

थाना पथरी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक युवक लाल रंग की स्कूटी से बिना हेलमेट के सपेरा बस्ती की ओर जाने के लिए आता दिखा। पुलिस को देखकर उसने स्कूटी मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी फिसलकर गिर गई। तभी युवक ने अपनी जेब से एक पन्नी निकाल कर फेंक दी। शक हाेने पर पुलिस ने उसकी फेंकी पन्नी से स्मैक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने ओराेपित काे पकड़ लिया। पुलिस ने देहरादून के थाना डाेईवाला की सपेरा बस्ती निवासी लवनाथ पुत्र शशिनाथ के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल फोन भी मिला है।

एसएसआई नेगी ने बताया कि पूछताछ के दाैरान लवनाथ ने बताया कि वह यह स्मैक तनवीर निवासी लंढौरा से खरीदता है और पुडि़या बनाकर 500 रुपये में बेचता है। पुलिस ने स्कूटी के वैध कागजात न हाेने पर जब्त कर ली। पुलिस अब स्मैक सप्लायर तनवीर की तलाश में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला