Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 25 जुलाई (हि.स.)। कोतवाली रुड़की क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव में गुरुवार की रात से लापता बीएसएफ के जवान सुमित कुमार के पिता कुंवर पाल क रक्तरंजित शव मंदिर के पास झाड़ियां में मिला। शव के शरीर पर तेजधार हथियार के निशान मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बीएसएफ जवान सुमित कुमार के पिता कुंवर पाल गायब हो गए थे। जिसके बाद गुरुवार की रात उनका शव मंदिर के पास झाडि़यों में पड़ा हुआ मिला। पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद सुमित कुमार घर पहुंचे। सुमित ने ओमी और उनके साथियों पर पिता की चाकू मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुंवरपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला