Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 25 जुलाई (हि.स.)। नीति आयोग ने विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकरी योजनाओं के संबंध में की गई प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके माध्यम से जो भी कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित हो रही है, उनका सही आंकलन करते हुए पूर्ण जानकारी पोर्टल पर समय से फीड कराएँ तथा आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सही डाटा पोर्टल पर फीड कराएं। डाटा में किसी भी प्रकार की कोई भिन्नता नहीं होनी चाहिए। आंकड़ों में भिन्नता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी करवाई अमल में कई जाएगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ जनपद में कितने प्राइवेट प्रसव केंद्र व अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं, का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराऐं। उन्होंने अप्रैल से जून तक जन्मे मेल एवं फीमेल बच्चों का डाटा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बाल विकास की समीक्षा के दौरान आंगनवाड़ी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का मेल-फीमेल डाटा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से कहा कि छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग अलग लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर कक्ष बनाए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि नीति आयोग के तहत जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करते हुए आम जन मानस को योजनाओं का लाभ समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जल संरक्षण एवं संवर्धन, सिंचाई, लघु सिंचाई एवं खंड विकास अधिकारी बहादराबाद को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए उनके माध्यम से जो भी तालाब, रिचार्ज पीट बनाए जाने के कार्य किए जा रहे हैं उससे शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल, खंड विकास अधिकारी रुड़की सुमन कोटियाल जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला