जामल की निशा ने पहले प्रयास में पास किया यूजीसी नेट
बेटियों की उड़ान: गांव जामल की निशा ने पहले प्रयास में UGC-NET पास कर रचा कीर्तिमान


नाहन, 25 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा श्री रेणुका जी के तहत विकास खंड सगड़ाह तहसील नोहरधार की ग्राम पंचायत गवाही के छोटे से गांव जामल की बेटी निशा कुमारी ने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव, परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

निशा पूर्व वन विभाग डिप्टी रेंजर दुर्गा राम शर्मा की सुपुत्री हैं। उन्होंने बिना किसी कोचिंग या विशेष संसाधन के सिर्फ स्वअध्ययन और अनुशासन के बल पर यह सफलता प्राप्त की है।

अपनी सफलता पर निशा ने कहा यह केवल मेरी नहीं, मेरे पूरे परिवार की सफलता है। मेरे माता-पिता, भाई-बहन सबकी मेहनत और आशीर्वाद ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। मैं जो कुछ भी हूं उनके सहयोग और विश्वास की वजह से हूं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर