देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार


सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (हि.स.)। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम दीपराज सिंह (28) है। वह अपर भानु नगर के निवासी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भक्तिनगर थाने की पुलिस ने गुरुवार देर रात गश्त के दौरान सिटी प्लाजा इलाके में युवक को संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घूमते हुए पाया। जब युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद युवक को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। भक्तिनगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार