Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। हर वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है ताकि आमजन को हेपेटाइटिस जैसे घातक लेकिन रोके जा सकने वाले रोग के प्रति जागरूक किया जा सके।
जयपुर प्रथम जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अवसर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनमें स्वास्थ्य शिविर, जनजागरूकता, होर्डिंग का प्रदर्शन तथा हेपेटाइटिस बी और सी की निःशुल्क स्क्रीनिंग शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि हेपेटाइटिस एक ऐसा संक्रमण है जो लीवर को प्रभावित करता है और समय पर इलाज न होने पर गंभीर स्थिति उत्पन्न कर सकता है। खासकर हेपेटाइटिस बी और सी का पता वर्षों तक नहीं चलता, लेकिन यह लीवर कैंसर का प्रमुख कारण बन सकता है।
जागरूकता ही बचाव है:
स्वच्छ सुई व सिरिंज का उपयोग
असुरक्षित रक्त चढ़ाने से बचाव
टीकाकरण कराना (हेपेटाइटिस बी के लिए उपलब्ध)
नियमित स्वास्थ्य जांच
सभी ब्लॉक स्तर पर भी स्वास्थ्य टीमों द्वारा समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। जिला स्तर पर विशेष शिविरों के माध्यम से लोगों की स्क्रीनिंग एवं परामर्श सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश