शिमला : सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के एक दिन बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
शिमला : सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के एक दिन बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप


शिमला, 25 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एकमात्र मातृ शिशु अस्पताल कमला नेहरू अस्पताल (केएनएच) में डिलीवरी के महज एक दिन बाद ही 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान शिमला के फागू क्षेत्र के गढ़ावग गांव की अर्चना शर्मा के रूप में हुई है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह करीब 11:30 बजे अर्चना शर्मा का सीजेरियन ऑपरेशन के जरिए प्रसव हुआ था। ऑपरेशन सफल होने के बाद उसने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। लेकिन शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे महिला की अचानक मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के अगले ही दिन महिला को दूसरे कमरे में पैदल चल कर शिफ्ट करने के लिए कहा गया। जब महिला के चलने से इंकार करने पर नर्सों ने उसे बेड से उठाने की कोशिश की, तभी उसे चक्कर आ गया और तेज ब्लीडिंग शुरू हो गई।

परिजनों ने बताया कि अर्चना ऑपरेशन के तुरंत बाद चलने की हालत में नहीं थी। इसके बावजूद उसे जबरन उठाने की कोशिश की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अर्चना ने अभी बीते कल ही बेटे को जन्म दिया था जबकि घर पर उसकी चार साल की एक बेटी भी है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और नर्सों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

वहीं इस पूरे मामले में केएनएच अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुंदर सिंह नेगी ने कहा कि डिलीवरी के बाद महिला की हालत सामान्य थी और वह पूरी तरह से होश में थी। डॉ. नेगी ने बताया कि महिला की मौत के असल कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। उन्होंने कहा कि जांच के बाद अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा