Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पीड़िता बोली मासूम बच्चे को छीना, कोतवाली में दी तहरीरहमीरपुर 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राठ कोतवाली क्षेत्र के रौरो गांव में अतिरिक्त दहेज के रूप में मोटरसाइकिल और सोने की चेन न मिलने से नाराज ससुरालीजनों ने शुक्रवार को एक महिला काे घर से बाहर निकाल दिया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर आरोपी ससुरालीजनों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के और रौरो गांव की निवासी महिला आरती पत्नी रविंद्र ने शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह उसका विवाह 9 मई वर्ष 2022 को राठ कोतवाली क्षेत्र के रौरो गांव के निवासी रविंद्र पुत्र अर्जुन के साथ संपूर्ण विधि विधान से हुआ था। बताया कि विवाह में उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर उसे विदा किया था। विवाह के कुछ समय के बाद उसका पति रविंद्र, सास, ससुर, जेठ, जेठानी और देवर उसे कम दहेज मिलने का ताना देकर उसे प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट करने लगे। अतिरिक्त दहेज के रूप में उस पर मायके से मोटरसाइकिल और सोने की चेन लाने का दबाव बनाने लगे। छोटी-छोटी बातों पर उसे अपमानित करने लगे। मामूली घरेलू बात के चलते उसके पति सहित अन्य सभी ससुरालीजनों ने उसके साथ गाली गलौज कर उसकी जमकर पिटाई कर दी तथा उसके सभी आभूषण और उसके डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे को छीनकर धक्के मार कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। घटना के बाद उसने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर राम आसरे सरोज ने को बताया कि प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा