कोलकाता में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सप्ताहांत तक बारिश जारी रहने की संभावना
बारिश


कोलकाता, 25 जुलाई (हि.स.)।

राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। दक्षिण बंगाल में सक्रिय हुए नए निम्नचाप के चलते कोलकाता सहित कई जिलों में शुक्रवार सुबह से ही मूसलधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि यह स्थिति सप्ताहांत तक बनी रह सकती है। शनिवार और रविवार को भी कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। समुद्र में बने चक्रवात के अवशेष से बना यह प्रणाली लगातार ऊर्जा लेते हुए गहराता जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, पहले से सक्रिय 'टाइफून वीफा' बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करने के बाद अपनी ताकत गंवाकर एक चक्रवाती परिसंचरण में तब्दील हो गया है। इससे शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इस निम्नचाप से जुड़े सिस्टम के और मजबूत होकर गहरे निम्नचाप में तब्दील होने की आशंका जताई गई है, जो शुक्रवार या शनिवार तक दक्षिण बंगाल में प्रवेश कर सकता है। इसे देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी गई है।

-------

कोलकाता में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, नगर निगम अलर्ट मोड में

कोलकाता में गुरुवार देर रात से बारिश हो रही है, जिससे शुक्रवार सुबह शहर की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई। हालांकि कोलकाता नगर निगम ने तेजी से पानी निकासी की कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस था। आज भी शहर में कई दौर की गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

-------

इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को पुरुलिया, पूर्व मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, हुगली और दक्षिण 24 परगना जिलों में 200 मिमी या उससे अधिक बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व और पश्चिम बर्धमान तथा बीरभूम में भारी बारिश हो सकती है। वहीं रविवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पूर्व बर्धमान, नदिया और मुर्शिदाबाद में भारी बारिश की आशंका है।

--------

उत्तर बंगाल में भी सक्रिय रहेगा मानसून

केवल दक्षिण बंगाल ही नहीं, बल्कि उत्तर बंगाल के जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। शुक्रवार को कालिम्पोंग और जलपाईगुड़ी में भारी बारिश हुई है। शनिवार को दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और अलीपुरद्वार में भारी वर्षा हो सकती है, जबकि रविवार को दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जिले प्रभावित रह सकते हैं। सोमवार और मंगलवार को पूरे उत्तर बंगाल में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी, हालांकि भारी बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आ सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

 

Page Not Found