ग्राम पंचायत सेहुदपुर में गंदगी और जलभराव से ग्रामीण बेहाल
फोटो


फोटो


सरकारी योजनाओं से वंचित ग्रामीणों ने उठाए सवाल

औरैया, 25 जुलाई (हि. स.)। भाग्यनगर सेहुदपुर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की हकीकत ग्रामीणों की पीड़ा में झलक रही है। गांव की गलियों में जलभराव और कीचड़ से आमजन का जीवन दूभर हो गया है। मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो चुका है, वहीं प्राथमिक विद्यालय के पास फैली गंदगी से बच्चों का विद्यालय आना-जाना मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। गांव की गलियों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण कीचड़ और गंदे पानी का जमाव हो गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत के कंप्यूटर और अन्य सामग्री पंचायत भवन से हटाकर अपने गांव कुठार्रा पहुंचा दी है। इससे सेहुदपुर के ग्रामीणों को पंचायत से जुड़ी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ग्राम निधि के लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद गांव में कोई विकास कार्य जमीन पर नजर नहीं आता। योजनाएं केवल कागजों में चल रही हैं और उनका लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंच रहा है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और गांव में सफाई, जलनिकासी तथा विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके।

हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार