हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों की मिमाकी में नियुक्ति
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।


हिसार, 25 जुलाई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से मिमाकी के ऑफ-कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार काे चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और उन्नत बुनियादी ढांचा नौकरी के लिए तैयार पेशेवरों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मिमाकी जैसे प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा लगातार प्लेसमेंट, शैक्षणिक और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में गुजविप्रौवि की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके समर्पण और दृढ़ता की सराहना की।

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि मिमाकी, औद्योगिक इंकजेट प्रिंटर और कटिंग तकनीकों में विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अग्रणी संस्थान है, जो साइनेज, कपड़ा, औद्योगिक और पैकेजिंग क्षेत्रों में अपने अभिनव समाधानों के लिए जानी जाती है। मिमाकी गुजविप्रौवि की एक पारंपरिक भर्तीकर्ता रही है और हर साल प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थी यहां अवसर प्राप्त करते हैं। उन्होंने इस अवसर को सुगम बनाने में उनकी निरंतर भागीदारी और समर्थन के लिए अमन भारद्वाज और पूरी मिमाकी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग की अध्यक्षा डॉ. वंदना तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. बिजेन्द्र कौशिक के निरंतर प्रोत्साहन और मार्गदर्शन के लिए उनके योगदान की भी सराहना की। सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि बीटेक पैकेजिंग टेक्नोलॉजी की कोनम माधुरी, बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की मान्या व सिद्धार्थ पांडे का चयन हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर