Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 25 जुलाई (हि. स.)। वाराणसी के दालमंडी में जुम्मे की नमाज के मद्देनजर एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इस अवसर पर एसीपी अतुल अंजान ने कहा कि दालमंडी में अतिक्रमण को लेकर आज भी चेतावनी दी गई है। पहले से अतिक्रमण करने वालों को तत्काल ही जगह खाली करने की तैयारी करने के लिए कहा जा रहा है। आज दोपहर बाद जुम्मे की नमाज के कारण दालमंडी में प्रमुखता से अलर्ट रखा जा है। इस क्षेत्र में करीब दस मीटर सड़क चौड़ीकरण होना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र