Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तरकाशी, 25 जुलाई (हि.स.): श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई।
शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अपने संबोधन में श्रीदेव सुमन के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला और कहा कि श्री देव सुमन ने टिहरी रियासत में जनता को अपने अधिकारों के लिए जागरूक करने और एक जिम्मेदार शासन की स्थापना के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनका बलिदान हमें आज भी सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रीदेव सुमन का बलिदान उत्तराखंड के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है और उनकी स्मृति को सम्मानपूर्वक मनाना हम सभी का कर्तव्य है। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में मेरिट में स्थान बनाने वाले छात्र–छात्रों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। मात्र 16 वर्ष की आयु में एवरेस्ट फतह करने वाले सचिन कुमार की अनुपस्थिति में उनकी बहनों को प्रशस्ति पत्र दिया गया, संसद में भाषण देने वाले छात्र अवधेश नौटियाल सहित अनेक मेधावी सम्मानित किए गए और जिलाधिकारी ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली , सुमन समिति मंच के अध्यक्ष नागेंद्र थपलियाल, सचिव शैलेन्द्र नौटियाल, प्रताप सिंह बिष्ट, रविन्द्र नौटियाल, प्रताप सिंह पंवार सहित अनेक अधिकारी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल