Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 25 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में अवैध व अवैज्ञानिक खनन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए वीरवार रात एक बड़ा अभियान चलाया। उपायुक्त जतिन लाल की अगुवाई में आधी रात को स्वां नदी क्षेत्र में औचक छापामारी की गई। इस दौरान खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने फतेहपुर क्षेत्र में दबिश देकर अवैध खनन में लिप्त तीन टिप्पर और एक पोकलेन मशीन जब्त की।
जब्त किए गए वाहनों को पुलिस की मदद से कब्जे में लेकर मैहतपुर थाने के माध्यम से पुलिस लाइन झलेड़ा में सुरक्षित रखा गया है।
डीसी जतिन लाल ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन न केवल पर्यावरण के लिए खतरनाक है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी संकट पैदा करता है। प्रशासन इस प्रकार की औचक कार्रवाई को आगे भी निरंतर जारी रखेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जिले की बहुमूल्य प्राकृतिक संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला