बिहार के रोहतास में अन्तर जिला गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार
बरामद बाईक


डेहरी आन सोन, 25 जुलाई (हि.स.)। बिहार में रोहतास थानाक्षेत्र के दाउदनगर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार देर रात चोरी की बाईक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया इनके निशानदेही पर लाला अतिमि गाव से पांच को गिरफ्तार किया l

एसपी रौशन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि रात्रि के करीब 01:30 बजे एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति दाउदनगर की ओर से आ रहे थेl जो पुलिस चेकिंग को देखकर चेकिंग स्थल से पहले ही मोटरसाईकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस बल के द्वारा पीछा करते हुए पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया।

कैमूर जिले के भगवानपुर थाना के कसेर निवासी रोहित राज व नासरीगंज थाना लाला अतिमी प्रेम कुमार से मोटरसाईकिल के कागजात की मांग की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग राहगीरों से मोटरसाईकिल लूट तथा सार्वजनिक स्थानों से मोटरसाईकिल की चोरी करते हैं।

गिरफ्तार लुटेरे ने बताया कि यह बाईक भभुआ के अधौरा थानाक्षेत्र से लूटी गई थी। इनकी निशानदेही पर सोन नदी के किनारे छिपाकर रखा हुआ नासरीगंज थानाक्षेत्र के लाला अतिमी से चोरी गए पल्सर मोटरसाईकिल सहित चोरी के तीन अन्य मोटरसाईकिल बरामद की गई।

इसके गिरोह के रवि कुमार उर्फ रविशंकर कुमार व सोहित कुमार को थानाध्यक्ष, काराकाट के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि छापामारी दल में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा