Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंपावत, 25 जुलाई (हि.स.)। लोहाघाट क्षेत्र के भुमलाई सड़क पर देर रात पिकअप वाहन ने 63 वर्षीय बुजुर्ग पीतांबर राम, पुत्र लच्छी राम, निवासी कोयाटी को कुचल दिया। दुर्घटना में बुजुर्ग के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और वह पूरी रात सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा रहा।
सुबह जब परिजनों को हादसे की जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पीतांबर राम को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय ले गए। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया।
डॉक्टर दीक्षा ने जानकारी दी कि पीतांबर राम के दोनों पैर बुरी तरह कुचले हुए हैं और उनके हाथों में भी गंभीर चोटें हैं। वहीं, घायल बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि यह हादसा उनके ही गांव के वाहन चालक ने जान बूझकर किया है।
बुजुर्ग के अनुसार, वह सड़क किनारे बैठे थे, इस दौरान उन्होंने गांव की ओर जा रहे वाहन को हाथ देकर रुकने का इशारा किया लेकिन वाहन चालक ने वाहन को बैक कर उनके ऊपर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी