भंडारी देवी पहाड़ी के पास खेत में अज्ञात वृद्ध का मिला शव
भंडारी देवी पहाड़ी के पास खेत में अज्ञात वृद्ध का मिला शव


- भीख मांगते देखा गया था मृतक, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव

मीरजापुर, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारी देवी पहाड़ी के पूरब दिशा में स्थित खेत में शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जब खेत के पास शव पड़ा देखा, तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि शव गोशाला के पास स्थित खेत में मिला है। ग्रामीणों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि मृतक को अक्सर भंडारी देवी पहाड़ी के नीचे भीख मांगते हुए देखा गया था। उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक ने हाफ पैंट पहन रखी थी और उसकी उम्र लगभग 65 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के कारण का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा