Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 4 रेलवे स्टेशनों में जिले के दो अनूपपुर और बिजुरी के साथ उमरिया एवं शहडोल रेलवे स्टेशनों को सुसज्जित करना हो रहा हैं। रेलवे के स्टेशनों के विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों का विकास करना है। एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सुसज्जित स्टेशन यात्रियों को एक नई और उन्नत रेल यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा। अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य कार्य प्रारंभ हुए। जिसको दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने था, लेकिन ठेकेदार की लीपापोती के कारण कार्य आज भी आधे अधूरे पड़े हैं। जो समय में पूरा होता दिखाई नहीं देता।
अनूपपुर प्लेटफार्म के अंदर पैदल पुल लगभग 3 वर्षों से बंद पड़ा था। कार्य प्रारंभ हुआ वह भी आधा अधूरा में बंद पड़ा है।लोगों को लंबी यात्रा कर लंबे पैदल पुल से आना जाना करना पड़ रहा है। जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं रेलवे लाइन पार करने पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चालानी कार्रवाई की जाती है। जबकि रेलवे के हमाल स्वयं रेलवे लाइन क्रॉस कर पार्सल के सामानों को प्लेटफार्म से यहां से वहां करते हैं।उनके लिए रेलवे में कोई भी चालानी कार्रवाई नहीं होती। उसके लिए उन्हें छूट मिली हुई है। सबसे बड़ी गलती रेलवे की है जो 3 वर्षों से बंद किया पैदल पुल को निर्धारित समयावधि में भी पूरा नहीं कर पाए।
अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार ने अपनी फ्लेक्सी लगाई जिसमें कार्य पूर्ण होने की तिथि दिसंबर 2024 को लीपा पोती कर केवल 202 कर दिया है। इसका जवाब कार्य कर रहे ठेकेदार कमला कंस्ट्रक्शन, बिलासपुर ही दे सकते हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अनूपपुर जंक्शन स्टेशन को 16.62 करोड़ रुपए की राशि मिली थी। जिसमें लगता है अधिकांश राशि केवल बाहरी दीवारों को खींचने में साज सज्जा में ही उड़ा दी गई, जबकि वास्तव में पैदल पुल सबसे पहले बनना जरूरी था वह आज भी आधा अधूरा एवं बंद पड़ा हुआ है। जो कार्य होने से उसमें कुछ हुए हैं,कुछ आधे अधूरे हैं। अग्रभाग का विकास,दो, तीन,चार पहिया वाहनों की पार्किंग, सड़क का विकास, प्रथम और द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय का नवीनीकरण,दिव्यांगजन सुविधाएँ जिसमें रैम्प का निर्माण, जल निकासी, प्रवेश द्वार, स्ट्रीट लाइट,12 मीटर एफओबी, नया प्लेटफार्म शेड,स्टेशन प्रवेश निकास द्वार,कोच और ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड,साइनेज एवं सीसीटीवी कैमरे प्रमुख थे।
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता प्रमुख कारण
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का अवलोकन निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए था लेकिन देखा गया कि अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक बिसाहूलाल सिंह द्वारा अवलोकन नहीं करने से 9 दिन चले अढाई कोस की कहावत यहां चरितार्थ हो रहीं है। रेलवे प्रशासन के उच्च अधिकारी भी इस और ध्यान नहीं दे रहे जिसके कारण अनूपपुर जंक्शन स्टेशन का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला