प्रतापगढ़ की सई नदी में युवक का मिला शव
प्रतापगढ़ की सई नदी में युवक का मिला शव


प्रतापगढ़, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुकवार को एक युवक का शव मत्तूपुर बोझी सई नदी घाट पर उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त श्यामलाल वर्मा (41) के रूप में हुई है। वह सिंहनी थाना सांगीपुर के रहने वाले थे। वह 23 जुलाई की सुबह से लापता थे। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर लिया है। परिजनों ने पुलिस काे बताया कि श्यामलाल मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। उनका इलाज चल रहा था। परिजनों ने किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी