Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सड्डू स्थित बैरागी डेरा में बीते गुरुवार को एक युवक की हत्या करने वाला आरोपित अर्जुन बैरागी को पुलिस ने आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य दो आरोपित फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है। घटना में संलिप्त तीनों आरोपित रिश्ते में सगे भाई हैं। आरोपितों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 365/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि, कटोरा तालाब निवासी भागचंद चंदवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि, उसके पुत्र देवेन्द्र कुमार चंदवानी का सड्डू स्थित बैरागी डेरा में बीते गुरुवार 24 जुलाई 2025 की रात ताश पत्ती खेलने के दौरान शराब के नशे में अर्जुन बैरागी से विवाद हो गया। जिसके बाद लेकर अर्जुन बैरागी ने देवेन्द्र कुमार चंदवानी के साथ मारपीट करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान अर्जुन बैरागी का भाई डाडो एवं साहिल ने भी देवेन्द्र को हाथ मुक्का से मारपीट किया। इसके बाद तीनों अपने घर भाग गये तब देवेन्द्र कुमार चंदवानी अपने घर जाकर हॉकी स्टीक लेकर अर्जुन बैरागी के घर की ओर गया तो अर्जुन बैरागी ने अपने घर के पहले मंजिल से देवेन्द्र कुमार चंदवानी के ऊपर सिमेंट पोल का आधा हिस्सा छत से उसके सिर में गिरा दिया, जिससे देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा के सिर में चोट आने से वह गिरकर बेहोश हो गया। जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर उपचार के दौरान देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा की मौत हो गई। पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपित के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 365/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या की घटना को लेकर एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चंद घंटो के भीतर आरोपित अर्जुन बैरागी को पकड़ लिया गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपित द्वारा बताया गया कि, वह एवं मृतक एक ही मोहल्ले के निवासी हैं जो आसपास रहते है तथा एक -दूसरे से परिचित होने के साथ ही घटना दिनांक को वह अपने भाईयों के साथ मिलकर हत्या की उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। जिस पर आरोपित अर्जुन बैरागी को गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य दो आरोपित फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है। घटना में संलिप्त तीनों आरोपित रिश्ते में सगे भाई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर