ममता के बंगालियों पर अत्याचार वाले आरोपों पर तथागत राय ने किया तंज
तथागत राय ने ममता बनर्जी पर किया कटाक्ष


कोलकाता, 25 जुलाई (हि.स.): पूर्व राज्यपाल तथागत राय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बार फिर उनके बयानों को लेकर कटघरे में खड़ा किया है। शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने तीखा तंज कसते हुए कहा है कि ममता का आखिरी हथियार है बंगालियों पर अत्याचार जो कि एक मनगढ़ंत कहानी है वह भी सावन की बारिश में बहकर निकल गई है।

तथागत राय ने ममता पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा, उन्हें समझना चाहिए कि एकदम निराधार झूठ नहीं बोला जाता। झूठ अगर बोलना भी हो, तो उसे किसी सच्चाई के टुकड़े पर आधारित होना चाहिए। जैसा कि लेखक रॉबर्ट लडलम ने कहा है कि झूठ को सच्चाई के किसी पहलू पर आधारित करो।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए आगे कहा है कि इतना भी हल्का झूठ न बोलिए कि एक टेलीफोन कॉल से ही पकड़ में आ जाए।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से अवैध तरीके से भारत में रह रहे लोगों के खिलाफ देश भर में चलाई जा रही मुहिम को लेकर ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रही है। ममता इसे बांग्ला भाषियों पर अत्याचार करार देकर आंदोलन की चेतावनी दे चुकी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय