Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया पिछले कुछ समय से अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अफवाहें हैं कि दोनों एक-दूसरे को सीरियसली डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है, कभी डिनर डेट पर तो कभी मुंबई एयरपोर्ट पर। बीते दिन मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आने के बाद, दोनों ने हाल ही में एक प्राइवेट इवेंट में एक-दूसरे पर खुलेआम प्यार भी जताया, जिससे इन चर्चाओं को और हवा मिली। अब इन अफवाहों पर तारा सुतारिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और वीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
तारा सुतारिया ने पहली बार वीर पहाड़िया संग अपने रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी। तारा ने मुस्कुराते हुए कहा, वो बहुत प्यारा है। इन खबरों को देखना और पढ़ना अच्छा लगता है। हालांकि जब उनसे वीर के साथ डेटिंग की अफवाहों की सच्चाई के बारे में सीधा सवाल किया गया, तो तारा ने न तो इसे स्वीकार किया और न ही खारिज किया। उन्होंने बस इतना कहा, माफ कीजिए, फिलहाल मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती।
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार की झलक दिखाई थी। दरअसल, तारा ने इंस्टाग्राम पर एपी ढिल्लों के साथ अपने गाने 'तू ही ऐ चान्न, मेरी रात ऐ तू' से जुड़ी कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की थीं। इस पोस्ट पर वीर का कमेंट सभी का ध्यान खींच लाया, उन्होंने लिखा, माई, जिस पर तारा ने जवाब दिया, मेरा। इस प्यारी सी बातचीत ने फैंस के बीच इनके रिश्ते की चर्चाओं को और पक्का कर दिया।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे