Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निस्फ अंबे पंचायत के बदरपुर गांव स्थित तालाब में शुक्रवार को दो किशोर की डूबने से मौत हो गई। उक्त दोनों युवक का नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से वे गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।
पास में नहा रहे कुछ बच्चों ने शोर मचाया। जिसके बाद घटनास्थल पर परिजन पहुंचे और डूबे हुए बच्चे की तलाश में पानी में गोते लगाने लगे। सूचना मिलने पर मधुसुदनपुर थाना अध्यक्ष सफदर अली दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। किसी तरह दोनों बच्चों को तालाब से ग्रामीणों के द्वारा निकला गया। जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नाथनगर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज भागलपुर भेज दिया।
मायागंज में डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चे की पहचान हर्ष कुमार उम्र लगभग 9 वर्ष पिता कारू दस और दूसरा किशोर बादल कुमार उम्र 12 वर्ष पिता पवन दास के रूप में हुई है। उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर