कैनिंग से तृणमूल नेता गिरफ्तार
Arrest


कैनिंग, 25 जुलाई (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस से जुड़े पूर्व नेता खतीब सरदार को पुलिस ने बारूईपुर थाना क्षेत्र से गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया है। वह कैनिंग के ईटखोला ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान और अंचल अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खतीब सरदार पर वर्ष 2017 में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप है। इस मामले में वह काफी समय से फरार था और पिछले कई महीनों से कैनिंग क्षेत्र में नहीं रह रहा था। इस बीच पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी और अंततः उसे बारूईपुर से पकड़ा गया।

कैनिंग पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल विधायक परेश राम दास ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खतीब सरदार पहले तृणमूल में था, लेकिन जब उसके समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के प्रमाण मिले, तब पार्टी ने उसे बाहर कर दिया था। विधायक ने उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय