सोनीपत: फाइनेंसर के दबाव में रेहड़ीवाले की आत्महत्या, 13 लाेगाें के नाम उजागर
सोनीपत: परिवार के सदस्य अपना दर्द सुनाते हुए


सोनीपत, 25 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत

के गोहाना कस्बे में फाइनेंसरों के मानसिक दबाव ने एक निर्दोष युवक की जान ले ली। महम

रोड पर जलेबी की रेहड़ी लगाने वाले 28 वर्षीय बच्चन सिंह ने शुक्रवार सुबह अपनी ही

दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कई दिनों से मानसिक तनाव में था।

बच्चन

रोजाना सुबह आठ बजे रेहड़ी लगाता था, पर शुक्रवार को वह सुबह सात बजे ही दुकान पहुंचा

और वहीं फंदा बनाकर जान दे दी। जब लोगों ने दुकान नहीं खुली देखी, तो शंका होने पर

दरवाजा तोड़ा गया। पुलिस को मौके से बच्चन का पर्स मिला, जिसमें एक सुसाइड नोट था।

इसमें उसने 13 लोगों के नाम और मोबाइल नंबर लिखा कि उसने कुछ लोगों से पैसे लिए थे

और कुछ को दूसरों से पैसे दिलवाए थे। आरोप है कि जिनसे पैसे लिए थे, वे 10 प्रतिशत

मासिक ब्याज और 100 रुपये प्रतिदिन की पेनल्टी वसूलते थे।

बच्चन

की पत्नी अनीता ने बताया कि एक सप्ताह पहले किसी ने धमकी दी थी कि पैसे नहीं दिए तो

बाइक उठा ली जाएगी। कुछ दिन बाद सच में बाइक गायब हो गई। बच्चन ने पत्नी को बताया कि

उसका दोस्त बाइक ले गया है। परिजनों का कहना है कि बच्चन ने ₹13 हजार रुपये किसी से

उधार लिए थे, जिसे लौटा भी दिया था, पर पड़ोसी को पैसे दिलवाने के कारण वह फंसा रहा।

फाइनेंसर ने उसकी बाइक उठाकर लगातार मानसिक दबाव बनाया। गोहाना

सिटी थाना प्रभारी के अनुसार सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है और एफएसएल टीम ने मौके

से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बच्चन अपने

चार भाइयों में से एक था। उसकी पत्नी और ढाई साल की बेटी अब बेसहारा हो गई हैं। परिवार

पर यह दुःखद हादसा गहरे आघात की तरह टूटा है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना