एटीएम लूट में इस्तेमाल चोरी की बाइक बरामद
एटीएम लूट में इस्तेमाल चोरी की बाइक


सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (हि.स.)। सिलीगुड़ी में हुई एटीएम लूट में इस्तेमाल चोरी की बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस ने गुरुवार देर रात बाइक को साउथ कॉलोनी इलाके से बरामद की है।

उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार रात सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास के पास एक सरकारी एटीएम अपराधियों द्वारा लूट लिए गए था। लूट के बाद एटीएम में आग लगा दी गई थी। उसी रात फूलबाड़ी सुपर मार्केट से एक बाइक और अंबिकानगर से एक चार पहिया वाहन भी चोरी हुआ। अपराधियों ने दोनों चोरी के वाहनों को लूट की घटना को अंजाम देने में व्यवहार किया था। पुलिस ने बुधवार तड़के माटीगाड़ा से चोरी की गई चार पहिया वाहन बरामद कर लिया था। लेकिन बाइक बरामद नहीं हो पाई थी। जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार रात बाइक को साउथ कॉलोनी हनुमान मंदिर संलग्न इलाके से बरामद कर लिया। पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार