Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 25 जुलाई (हि.स.)। विधायकों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं शाम लाल शर्मा और मोहन लाल भगत ने जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित जम्मू-कश्मीर भाजपा मुख्यालय में जनता दरबार लगाया। जनशिकायतें सुनते हुए विधायकों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि लगातार बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कें लोगों के लिए भारी असुविधा का कारण बन रही हैं और इन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाना चाहिए। उन्होंने आवासीय क्षेत्रों और विशेष रूप से जल पंपिंग स्टेशनों पर पीएचई आपूर्ति के लिए विशेष फीडरों में नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी ज़ोर दिया।
शाम लाल शर्मा और मोहन लाल भगत ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द हल किया जाएगा। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत मुद्दों को उठाया और उनके शीघ्र समाधान पर ज़ोर दिया।
मोहन लाल भगत ने आगे कहा आज हमसे मिलने आए हर प्रतिनिधिमंडल ने अपनी वास्तविक समस्याएँ रखीं। हमने तुरंत संज्ञान लिया है और सभी मुद्दों को संबंधित विभागों तक पहुँचा रहे हैं। हम हर कदम पर अनुवर्ती कार्रवाई और जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता