Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल,25 जुलाई (हि.स.)। जिले में अवैध स्क्रैप कारोबार का बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की गाड़ियों को काटने और पुर्जे बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से तीन चोरी की गाड़ियां, भारी मात्रा में औजार और स्क्रैप काटने का सामान बरामद किया है। दोनों आरोपी दिल्ली और हरियाणा से चोरी की गई गाड़ियों को काटकर उनके पुर्जे अलग-अलग करके बेचते थे।
सीआईए प्रमुख निरीक्षक विश्व गौरव के नेतृत्व में बनी टीम को सूचना मिली थी कि पलवल के गांव निवारी निवासी दिलशाद और बिशनगढ़ निवासी असलम अवैध स्क्रैप कारोबार में लिप्त हैं तथा चोरी की गाड़ियों को काटकर पुर्जे बेचने का काम करते हैं। पुलिस टीम ने रेड कर मौके से सफेद रंग की एक पिकअप गाड़ी बरामद की, जो बेहद खराब अवस्था में मिली। जांच में पाया गया कि यह वाहन दिल्ली के अलीपुर थाने में 18 जुलाई 2025 को चोरी की रिपोर्ट के तहत दर्ज है। गाड़ी के इंजन और चेसिस नंबर भी मिटाए गए थे।
इसके अलावा, मौके से तीन अन्य गाड़ियां भी बरामद की गईं। इनमें से एक गाड़ी दिल्ली से 13 जुलाई को चोरी हुई थी। तीसरी गाड़ी की भी पुष्टि चोरी की गई गाड़ी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बिना लाइसेंस और अनुमति के इन गाड़ियों को काटकर स्क्रैप बाजार में बेचते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और स्क्रैप माफिया से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग