Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झालावाड़, 25 जुलाई(हि.स.)। झालावाड़ जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत शुक्रवार सुबह अचानक ढह गई। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन बच्चे मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने थाना दांगीपुरा पुलिस की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। अब तक कई बच्चों को सुरक्षित निकाल कर मनोहर थाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में चार बच्चों की मौत की सूचना है लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर थाना अधिकारी, चिकित्सा दल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे में अभी और बच्चों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार यह स्कूल भवन लंबे समय से जर्जर हालत में था, लेकिन यहां नियमित रूप से कक्षाएं लग रही थीं।
मनोहर थाना अस्पताल के डॉ. कौशल लोढ़ा ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद अस्पताल में कुल 35 घायल बच्चों को लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद 11 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार