सत शर्मा ने कठुआ और सांबा भाजपा बैठकों में संगठनात्मक मजबूती पर ज़ोर दिया
सत शर्मा ने कठुआ और सांबा भाजपा बैठकों में संगठनात्मक मजबूती पर ज़ोर दिया


कठुआ, 25 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने पार्टी को ज़मीनी स्तर पर मज़बूत करने के उद्देश्य से आयोजित संगठनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला के दौरान कठुआ और सांबा ज़िले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

अपने संबोधन में सत शर्मा ने अनुशासित संगठनात्मक कार्य और प्रतिबद्ध ज़मीनी सक्रियता के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा विचारधारा और कड़ी मेहनत की नींव पर बनी है जहाँ सबसे विनम्र कार्यकर्ता को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा हमारी ताकत हमारे कार्यकर्ताओं और राष्ट्र निर्माण के प्रति उनके समर्पण में निहित है। हमें समाज, पार्टी और देश के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ काम करना चाहिए।

आगामी पार्टी कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए सत शर्मा ने कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' हर बूथ स्तर पर सुनी जाए जो जनता के साथ दोतरफ़ा संवाद के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

संजीता डोगरा ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि संगठनात्मक कार्यों में महिलाओं और युवाओं की भूमिका लगातार मज़बूत हो रही है और उन्होंने समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने और उन्हें भाजपा की राष्ट्र-प्रथम विचारधारा के दायरे में लाने का आह्वान किया।

बलदेव सिंह बिलावरिया ने ज़ोर देकर कहा कि भाजपा का ध्यान बूथ-स्तर की तैयारी सुनिश्चित करने और स्थानीय इकाइयों को सशक्त बनाने पर है। उन्होंने कहा कि तभी हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं और हर अवसर को जनसमर्थन में बदल सकते हैं।

गोपाल महाजन ने कहा कि एकता, अनुशासन और नियमित आउटरीच कार्यक्रम समय की मांग हैं और सभी से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि भाजपा का झंडा हर गली-मोहल्ले में ऊंचा रहे।

उपदेश अंदोत्रा और आशा रानी ने वरिष्ठ नेतृत्व को आश्वासन दिया कि आगामी सभी कार्यक्रम जमीनी स्तर पर पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ चलाए जाएँगे और जनता के बीच पार्टी की विचारधारा को मजबूत किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता