Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 25जुलाई ( हि. स.) । ठाणे जिले में कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका में घनकाचरा व्यवस्थापक विभाग के मुख्य स्वच्छता अधिकारी 55वर्षीय वसंत गंगाराम देगलुकर प्रभाग खड़कपुरा तथा सफाई कर्मचारी वर्तमान में येबोर्डे हजेरी शेड के स्वच्छता प्रभारी निरीक्षक 42वर्षीय सुदर्शन शांताराम जाधव को शिकायतकर्ता और सफाईकर्मी से 20हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कल 24जुलाई की शाम पौने तीन बजे के दरम्यान ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर महात्मा फुले चौक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो की पुलिस निरीक्षक अनुपमा खरे ने आज बताया कि शिकायतकर्ता जो कि स्वयं भी एक सफाई कर्मचारी है वह बीमारी के कारण कुछ दिन ड्यूटी पर नहीं आया था।मनपा में घनकचरा व्यवस्थापक विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के प्रभाग खड़कपुरा के स्वच्छता अधिकारी वसंत गंगाराम देगलुकर से संपर्क करने पर उन्होंने इसके लिए तीस हजार रुपए रिश्वत देने की शर्त रखी थी।इसकी जानकारी ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो को 18जुलाई 25को दी गई थी। ठाणे ब्यूरो ने 18जुलाई से21,22 तथा 23जुलाई तक लगातार चार दिन इस मामले में जांच पड़ताल करने पर इसे सही पाया था।इसी दौरान केडीएमसी खड़कपुरा प्रभाग के घन कचरा व्यवस्थापक विभाग के स्वच्छता अधिकारी वसंत गंगाराम देगलुकर ने शिकायतकर्ता से मांगी गई राशि 30,000 से कम कर पच्चीस हजार रुपए अपने सहयोगी सुदर्शन शांताराम जाधव को सौंपने के लिए कहा था।इस मामले में शिकायतकर्ता जब 20हजार रुपए की राशि स्वच्छता अधिकारी वसंत गंगाराम देगलुकर को देने के लिए पहुंचे थे तब उन्होंने शेष राशि पांच हजार बाद में देने के लिए कहा और जब वे बीस हजार रुपए की राशि ले रहे थे, ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद सहयोगी सफाई प्रभारी सुदर्शन शांताराम जाधव को भी हिरासत में लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा