सैयामी खेर करेंगी मलयालम सिनेमा से डेब्यू, नए अवतार में आएंगी नजर
सैयामी खेर


सैयामी खेर भारतीय मनोरंजन जगत की प्रतिभाशाली और बहुभाषी अभिनेत्री हैं, जो अब तक हिंदी, तेलुगु और मराठी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी का प्रदर्शन कर चुकी हैं। अब उनके प्रशंसकों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। सैयामी जल्द ही मलयालम सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। इस नई शुरुआत को लेकर खुद सैयामी खेर ने पुष्टि की है, जिससे उनके फैंस के बीच उत्साह और बढ़ गया है। उनकी इस नई पारी को लेकर दर्शकों में बड़ी उम्मीदें हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सैयामी खेर जल्द ही मलयालम सिनेमा में एंट्री करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह अभिनेता रोशन मैथ्यू के साथ नजर आएंगी। सैयामी ने बताया, मैं रोशन मैथ्यू की फिल्म में कैमियो कर रही हूं। वह न सिर्फ शानदार अभिनेता हैं, बल्कि एक उम्दा फिल्म निर्माता भी हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। उन्होंने आगे कहा, मुझे मलयालम सिनेमा हमेशा से बेहद पसंद रहा है। मैं एक दिन किसी मलयालम फिल्म में लीड रोल निभाना चाहती हूं। उनकी इस नई शुरुआत को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और उन्हें बड़े पर्दे पर मलयालम में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

काम बात करें तो सैयामी खेर इन दिनों नीरज पांडे द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' में नजर आ रही हैं। इससे पहले वह सनी देओल की फिल्म 'जाट' में दिखी थीं, जिसमें उनके अभिनय की सराहना तो हुई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सकी। फिलहाल सैयामी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके टाइटल की घोषणा अभी नहीं की गई है।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे