अनूपपुर : भारी बारिश से रीवा-अमरकंटक मार्ग बंद, कई वाहन फंसे
राजेन्द्रग्राम-अमगंवा रोड पर पुल के उपर बहता पानी


राजेंद्रग्राम में स्थित रीवा-अमरकंटक मार्ग पुल के उपर पानी


अनूपपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। जिले में बुधवार रात से हो रही भारी बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर हैं। राजेन्द्रग्राम-अमगंवा रोड पर अचलपुर के पास मझगवा नाले में आई बाढ़ के कारण स्कूल बस सहित कई वाहन जाम में फंस गए हैं। पुल के ऊपर लगभग दो फीट बाढ़ का पानी बह रहा है। इसी नाले में पिछले दिनों एक 4 साल के बालक की बहने से मौत हो गई थी।

राजेंद्रग्राम-अमरकंटक मार्ग पर भी स्थिति गंभीर है। राजेंद्रग्राम में स्थित रीवा-अमरकंटक रोड पर रपटे के ऊपर पानी बह रहा है, जिससे यह मार्ग भी बंद हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग पर पुलिस तैनात की गई है। लोगों को पुल पार न करने की हिदायत दी जा रही है। शासन ने भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। एसडीओपी राजेंद्रग्राम नवीन तिवारी ने बताया कि रीवा-अमरकंटक मार्ग पर पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। इस कारण यातायात पूरी तरह बंद है। दोनों तरफ गाड़ियों और बसों की लंबी कतारें लग गई हैं। सुरक्षा कारणों से स्कूली बसों को भी रोका गया है। किसी भी व्यक्ति को पुल पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात है।

24 घंटे में कहां कितना पानी गिरा

बीते 24 घंटे में जिले में औसत 0.803 इंच पानी गिरा है। अनूपपुर में 0.209 इंच, कोतमा में 0.512 इंच, बिजुरी में 1.157 इंच, जैतहरी में 1.457 इंच, वेंकटनगर में 1.035 इंच, पुष्पराजगढ़ में 0.189 इंच, अमरकंटक में 1.575 इंच और बेनीबारी में 0.291 इंच वर्षा दर्ज की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला